बहन का भाइयों के प्रति अद्भुत प्रेम : नौका से पहुँची राखी बांधने
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
09:08:2025
बेगूसराय : बेगूसराय ज़िला के कई इलाकों में बाढ़ का प्रकोप जारी है । मटिहानी प्रखण्ड के रामदीरी में तीन पंचायतों में बाढ़ का कहर जारी है । बाढ़ के कारण रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भाइयों के नहीं आने की सूचना जब एक बहन को मिली, तो वह भाइयों के प्यार में नाव से दियारा इलाके में पहुँची और भाइयों की कलाइयों पर राखियाँ बाँधी । इस बहन का नाम है रेणु कुमारी । बुजुर्ग होने के बावजूद वह अपने भाइयों - विनोद सिंह, घनश्याम सिंह, मोहन सिंह, सोहन सिंह, गोपाल सिंह, मदन सिंह, गोविन्द कुमार, बलराम कुमार एवं कन्हैया कुमार - की कलाइयों पर राखी बाँधने नाव पर आई, नाव पर ही राखी बाँधकर मिठाई खिलाई और फिर अपने घर लौट गई ।
इस कलियुग में बहन का अपने भाइयों के प्रति इस प्रकार के स्नेह की सर्वत्र तारीफ की जा रही है ।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें