Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 14 अगस्त 2025

जयनगर स्कूल के एएनओ केशवचन्द्र झा बने सेकंड अफसर

 जयनगर स्कूल के ANO केशवचन्द्र झा बने सेकंड अफसर  : हुआ प्रोमोशन





रिपोर्ट : उदय कुमार झा

 14:08:2025



जयनगर हाई स्कूल में NCC के अफसर केशवचन्द्र झा की प्रोन्नति हुई है । उन्होंने तीन महीने का NCC कोर्स काम्पटी, महाराष्ट्र में किया है । कोर्स के सफलतापूर्वक समापन के बाद उन्हें सेकंड अफसर बनाया गया है । 34 बिहार बटालियन एनसीसी के  कमांडिंग अफसर कर्नल नितिन झा एवं सूबेदार मेजर खड़क बहादुर आले ने उनके कंधे पर रैंक लगाकर उन्हें प्रोन्नति दी । इस अवसर पर सूबेदार रामलाल सहित बटालियन के कर्मी उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड