Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 1 सितंबर 2025

कलुआही गैस एजेंसी में डकैती करनेवाला एक अपराधी गिरफ्तार : छापेमारी जारी

 कलुआही गैस एजेंसी में डकैती करनेवाला एक अपराधी गिरफ्तार : छापेमारी जारी 





न्यूज डेस्क : मधुबनी

01.09.2025



कलुआही थानान्तर्गत गैस एजेंसी में डकैती की घटना कारित करने वाला एक अपराधी को 01 देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार।

अन्य अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने का आदेश जारी ।


दिनांक-28.08.2025 को संध्या करीब 04:30 बजे कलुआही थाना अंतर्गत ग्राम मधेपुर में इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी मधेपुर से पांच अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर गैस गोदाम में उपस्थित कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए 1.5 लाख रुपए एवं 02 मोबाइल ले गए ।


इस संदर्भ में मधुबनी पुलिस (कलुआही थाना) द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कलुआही थाना कांड संख्या-152/25 दिनांक-28.08.25, धारा-310(2) BNS दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2, मधुबनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। गठित टीम द्वारा कल दिनांक-31.08.2025 को घटना में संलिप्त 01 अपराधी विजय साहु, पे०-रामप्रीत साहु, सा०-क्वाढ़, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी को 01 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस एवं लूट किया गया बैग, सेल पेपर के साथ गिरफ्तार किया गया तथा घटना में संलिप्त अन्य अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-

1. विजय साहु, पे०-रामप्रीत साहु, सा०-क्वाढ़, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी


बरामदगीः-

1. देशी कट्टा-01

2. जिन्दा कारतूस-02

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड