कैडेट शिवानी के असामयिक निधन पर शोकसभा आयोजित
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 15:09:2025
34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के दूसरी कम्पनी की कैडेट और ललित नारायण जनता कॉलेज,झंझारपुर की छात्रा शिवानी कुमारी की असामयिक मौत घर में हो गई । इसकी सूचना ज़ब 2/34 कम्पनी के कैडेटों को मिली तो उनमें मातम छा गया क्योंकि मृतका शिवानी बहुत ही मिलनसार और हँसमुख कैडेट थी । सोमवार को एनसीसी की ओर से उसे श्रद्धांजलि दी गई ।
श्रद्धांजलि देनेवालों में सूबेदार कुलदीप राज, सीनियर कैडेट प्रभाष कुमार, सिकंदर कुमार मंडल, सलोनी कुमारी, खुशबू कुमारी,पूजा कुमारी, कैडेट मनोहर कुमार, लव कुमार झा,कंचन कुमारी सहित अधिकांश कैडेट उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें