"स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत" अभियान के तहत एल.एस. कॉलेज में चला सफाई अभियान
मुजफ्फरपुर : 26:09:2025
लंगट सिंह कॉलेज में स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत' अभियान में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान पूरे एक पखवाड़ा मनाया जायेगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. कनुप्रिया के नेतृत्व में 32 बिहार बटालियन एनसीसी के कैडेटों के द्वारा श्रमदान कर सफाई भी की गई तथा कैम्पस को प्लास्टिक मुक्त करने की पहल की गई । इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. कनुप्रिया ने एनसीसी कैडेट्स के प्रयासों की सराहना करते हुए बोली कि युवाओं की भागीदारी से ही स्वच्छ और स्वस्थ भारत का सपना साकार हो सकता है । उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोग श्रमदान कर इस महाअभियान से जुड़ कर सच्चे अर्थों में राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। ऐसे अभियान समाज को स्वच्छता संबंधी आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था, जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें ।
कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी ले. डॉ.राजीव कुमार ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स द्वारा समय समय पर विशेष सफाई अभियान चलाकर कैम्पस को प्लास्टिक मुक्त और हरा भरा रखना सुनिश्चित किया जा रहा है। इस अवसर पर कैडेट्स को स्वच्छता संकल्प भी दिलाया गया। मौके पर अंडर ऑफिसर अनमोल कुमार झा, अंडर ऑफिसर सना खातून, सार्जेंट मेजर अनुराग आनंद, सार्जेंट पुष्पांजलि कुमारी, सार्जेंट सलमान शेख, सत्यम कुमार, केतन कुमारी, मो. फखरुद्दीन, ज्योतिलाला कुमार, आदित्य कुमार, आयुष कुमार, आयुष रंजन, किशु कुमारी, खुशी कुमारी सहित काफ़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें