मधुबनी के कई संस्थाओं से एनसीसी हटा तो नई जगहों पर खुला
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 09:10:2025
मधुबनी : प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों में स्थित स्कूल एवं कॉलेजों में एनसीसी को बढ़ावा दिया जाना है । इसके लिए एनसीसी बटालियन मुख्यालय सतत प्रयत्नशील है । साथ ही, जहाँ एनसीसी पहले से कार्यरत है, उन संस्थाओं की गतिविधियों पर भी पैनी नज़र रखी जा रही है, ताकि कैडेटों के प्रशिक्षण पर क़ोई बुरा असर नहीं पड़े। एनसीसी में छात्रों / छात्राओं की भर्ती करना, कैंप के लिए परिसर उपलब्ध करवाना और एनसीसी वर्ग संचालन में कैडेटों की उपस्थिति बनाए रखना तत्तत संस्थाओं का काम है तथा उन कैडेटों को प्रशिक्षण देने, समय पर कैंप लगाने एवं विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन का काम बटालियन मुख्यालय का रहता है । समय-समय पर बेहतर प्रदर्शन नहीं करनेवाले संस्थानों से एनसीसी हटाई भी जाती है और नए संस्थानों में शुरुआत की जाती है । तकनीकी संस्थानों, जैसे - मधुबनी इंजीनियरिंग कॉलेज एवं घोघरडीहा पॉलिटेक्निक जैसी संस्थाओं को अवसर प्रदान करने एवं ज्यादा से ज्यादा महिला कैडेटों को एनसीसी से जोड़ने का उद्देश्य 34 बिहार बटालियन एनसीसी का रहा है।
कमांडिंग अफसर कर्नल नितिन झा ने बताया कि 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी में कार्यरत विभिन्न कम्पनी एवं ट्रूपों को उनके प्रदर्शन के आधार पर बन्द कर नए संस्थाओं में खोला गया है । आर.के. कॉलेज में कार्यरत 1/34 एवं 5/34 कम्पनियों में एक 1/34 कम्पनी को बन्द कर दिया गया है । इसके साथ ही, सीएमबी कॉलेज ड्योढ (घोघरडीहा), उच्च विद्यालय मधवापुर, उच्च विद्यालय बासोपट्टी, लक्ष्मीश्वर एकेडमी, सरिसब (सरिसब-पाही) एवं उच्च विद्यालय एकहरी में एनसीसी बन्द कर दिया गया है । वहीँ, दूसरी ओर केवीएस कॉलेज, बेनीपट्टी, डीपीएस कॉलेज, सीतामढ़ी, उच्च विद्यालय कोइलख, उच्च विद्यालय एकहथा, कस्तूरबा गाँधी विद्यालय, मधवापुर एवं भोला उच्च विद्यालय, घोघरडीहा में एनसीसी की कम्पनियाँ एवं ट्रूप खोले गए हैं । इस प्रकार 34 बिहार बटालियन एनसीसी का विस्तार अब निकटवर्ती सीतामढ़ी जिला तक हो गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें