एनसीसी द्वारा वन्दे मातरम समारोह आयोजित
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
12:11:2025
मधुबनी : 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी द्वारा वन्दे मातरम समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह में ज़िले के विभिन्न स्कूल - कॉलेजों के 80 कैडेटों ने भाग लिया। समारोह में एएनओ एवं सैनिक प्रशिक्षकों के नेतृत्व में सभी कैडेट हाथों में तिरंगा लेकर थानाचौक तक पैदल मार्च करते हुए वापस बटालियन मुख्यालय पहुँचे। उसके बाद कुछ कैडेटों ने "वन्दे मातरम " गान पर अपने विचार व्यक्त किये। समूह गान में जवाहर नवोदय विद्यालय, रांटी की कैडेटों ने प्रथम स्थान एवं सूरी स्कूल की कैडेटों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कैडेटों ने चित्रकारी में भी अपनी कला का प्रदर्शन किया और दो पुरस्कार प्राप्त कर लिया। पहली बार कोइलख उच्च विद्यालय के कैडेटों ने इस कार्यक्रम में शिरकत किया और वे एनसीसी में आने के बाद काफ़ी उत्साहित दिखे। कमांडिंग अफसर कर्नल नितिन झा एवं प्रशासी पदाधिकारी ले. कर्नल पी.के. सिंह सभी कैडेटों की हौसला अफ़ज़ाई कर रहे थे और मंच संचालन हवलदार समीर थापा ने किया ।
इस अवसर पर एएनओ शशि कपूरजी, मो. शमशीर, एसएनके शर्मा, सूरज कुमार, सूबेदार मेजर के. बी. आले, सूबेदार के.बी. मल्लिक, कुलदीप राज, रामलाल, हवलदार कुंदन थापा, वीर बहादुर गुरुंग, पर्वत कुमार नायक, पूर्ण बहादुर आले, देवव्रत सिंह, बल बहादुर थापा, लक्ष्मण थापा, बाबूराम खत्री, यूओ खुशबू, सर्जेंट धरम कुमार, ऋचा कुमारी, कैडेट अन्नू राज, शीतल, साधना, पूजा, रोशनी सहित सभी एनसीओ, सिविल स्टाफ एवं कैडेट उपस्थित थे ।





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें