मेघालय में बिहार के एनसीसी कैडेटों ने बिखेरा अपना जलवा
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 10:11:2025
भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय में 41 मेघालय बटालियन एनसीसी द्वारा टुरा में स्पेशल नेशनल इंटीग्रेशन कैंप का आयोजन किया गया। भारत के सभी 17 एनसीसी निदेशालयों के कैडेट वहाँ पहुँचे और सभी निदेशालयों के कैडेटों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की सभ्यता-संस्कृति का प्रदर्शन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए किया गया । बिहार & झारखण्ड एनसीसी निदेशालय के कैडेटों ने कैंप में बिहार के प्रसिद्ध महापर्व छठ और मिथिला नरेश महाराज जनक की पुत्री सीता माता पर केंद्रित कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कैंप कमांडेंट कर्नल डी. टी. अन्थोनी ने बिहार के कैडेटों की काफ़ी तारीफ की। साथ ही, बिहार & झारखण्ड निदेशालय के, जो कैडेट सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल थे, उन सबको रजत पदक एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के कारण इस निदेशालय को द्वितीय पुरस्कार से नवाज़ा गया है।
बिहार & झारखण्ड एनसीसी निदेशालय के जिन कैडेटों को रजत पदक एवं प्रशंसा पत्र दिया गया उनमें 34 बिहार बटालियन (मधुबनी) के सीनियर अंडर अफसर शिवम सिंह, अंडर अफसर शिवम कुमार, अंडर अफसर सलोनी कुमारी, 27 बिहार से सीक्यूएमएस मधुरेन्द्र राव, कैडेट ज्योति कुमारी, 32 बिहार से यूओ नेहा कुमारी, कैडेट अंजलि कुमारी और 26 बिहार बटालियन से कैडेट खुशबू कुमारी एवं कैडेट पूजा कुमारी शामिल हैं । इससे पूरे निदेशालय सहित चारों बटालियन में खुशी की लहर है । कल सबेरे ये सभी कैडेट टुरा, मेघालय से वापस अपने घरों के लिए प्रस्थान करेंगे।





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें