राज्य स्तरीय कुश्ती के लिए मिथिला विद्यापीठ के छात्र का हुआ चयन
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
07:11:2025
झंझारपुर : बीते दिन प्रमंडल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में मिथिला विद्यापीठ के छात्र प्रिय रंजन कुमार को उसकी उत्कृष्ट कुश्ती प्रतिभा के प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तरीय टीम के लिए चयन किया गया है।
प्रिय रंजन ने प्रतियोगिता के दौरान दमदार तकनीक और दृढ़ संकल्प दिखाया, जिससे दर्शकों और निर्णायकों ने खूब सराहना की। विद्यालय के निदेशक श्री मुकुंद कुमार झा ने बताया कि प्रिय रंजन की यह उपलब्धि पूरे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है।
विद्यालय के खेल प्रशिक्षक ने कहा कि प्रिय रंजन में अनुशासन, मेहनत और खेल भावना का अद्भुत समन्वय है, और राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भी उनके शानदार प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है।
विद्यालय परिवार ने प्रिय रंजन को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें