चीनी मिलों के पुनरुद्धार की बात सुन कुछ लोगों के पेट में दर्द : माधव आनन्द
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 26:11:2025
मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक माधव आनन्द आज मीडिया से रूबरू हुए। बहुत से खुले मन से उन्होंने अपनी बातें मीडिया के सामने रखी। उन्होंने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जो बातें लोगों के बीच कही थी, उन्हीं मुद्दों पर विचार-विमर्श करने को लेकर उन्हें धन्यवाद यात्रा पर आने में देर हुई । उन्होंने कहा कि मधुबनी बस स्टैंड का उद्धार, स्टेडियम निर्माण, मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन हरियाली योजना पर गंभीरता से काम, लोहट, रैयाम चीनी मिलों का पुनरुद्धार तथा पूरे बिहार में 25 नई चीनी मिलों की स्थापना कर रोजगार सृजन, पलायन रोकना तथा प्रत्येक महीना कम से कम एक सप्ताह मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में कार्यालय खोलकर रहना एवं आमजन से संपर्क उनकी प्राथमिकता है । श्री माधव आनन्द ने कहा कि पाँच वर्षों का कार्यकाल विकास को गति देने के लिए कम नहीं होता। जरूरत है ईमानदारी से अपनी बातें मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव सबके सामने रखकर उसपर गंभीरता से प्रयास करना। उन्होंने विरोधियों पर तंज़ कसते हुए कहा कि चीनी मिल के पुनरुद्धार की बात सुन कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगा है, तो इसमें वे कुछ नहीं कर सकते । पेट दर्द का इलाज भी जरूरी है । केंद्र से लेकर मधुबनी विधानसभा क्षेत्र तक ट्रिपल इंजन की सरकार है, इसलिए विकास की गति बढ़ना स्वाभाविक है ।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रामबहादुर चौधरी, मेयर अरुण राय, प्रफुल्ल चन्द्र झा, पप्पू सिंह, मनोज चौधरी, संजय पाण्डेय सहित एनडीए के घटक दलों के कई नेता एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें