डी.बी. कॉलेज में दस दिवसीय एनसीसी कैंप का आयोजन
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 27:11:2025
डी.बी. कॉलेज, जयनगर में एनसीसी के दस दिवसीय कैंप का आयोजन 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के तत्वावधान में किया जा रहा है जो आगामी 05 दिसंबर तक चलेगा। 34 बिहार के कमांडिंग अफसर कर्नल नितिन झा कैंप कमांडेंट हैं जबकि प्रशासी पदाधिकारी ले. कर्नल प्रकाश कुमार सिंह डिप्टी कमांडेंट हैं । संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में आए हुए कैडेटों को आगामी ए, बी एवं सी सर्टिफिकेट की परीक्षाओं में बेहतर रिजल्ट लाने के लिए तैयारी करवायी जाएगी। ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, फायरिंग, मैप रीडिंग, टेंट पिचिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, आपदा प्रबंधन, नेतृत्व का विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों का प्रशिक्षण कैडेटों को दिया जाएगा ।
कैंप में एनसीसी ग्रुप मुजफ्फरपुर के 12 बिहार बटालियन समस्तीपुर के 72 कैडेट, 25 बिहार मोतिहारी के 81 कैडेट, 34 बिहार मधुबनी के 237 कैडेट, दो अफसर, पाँच जेसीओ, 10 अदर रैंक, चार एएनओ / सीटीओ भाग ले रहे हैं । कैंप कमांडेंट द्वारा ओपनिंग एड्रेस के दौरान ले. कर्नल प्रकाश कुमार सिंह, एसएम के. बी. आले, सूबेदार कुलदीप राज, सूबेदार, एस के मल्लिक, रामलाल, एएनओ शशि कपूरजी, केशव चन्द्र झा, सीटीओ डॉ. चन्दन कुमार, एसयूओ शिवम कुमार सिंह, यूओ हर्षवर्धन, सलोनी कुमारी, ऋतिक कुमार, अथर्व झा, गोविन्द कुमार सहित 400 कैडेट उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें