एनसीसी ने जोश के साथ मनाया इंडियन आर्मी वेटरन्स डे एवं आर्मी डे
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 15:01:2026
मधुबनी : भारतीय सेना एवं एनसीसी प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को इंडियन आर्मी वेटरन्स डे एवं 15 जनवरी को आर्मी डे मनाती है । इसी का अनुसरण करते हुए 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के प्रशासी पदाधिकारी ले. कर्नल प्रकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में सेना एवं एनसीसी के विभिन्न रैंक के कर्मियों एवं कैडेटों ने इन दोनों दिनों के समारोह में भाग लिया। वेटरन्स डे के अवसर पर कैडेटों ने रैली निकाली, जिसमें सभी जेसीओ, एनसीओ एवं एएनओ मो. शमशीर के साथ लगभग डेढ़ सौ कैडेटों ने भाग लिया। रैली से वापस आने के बाद सेना से सेवानिवृत ऑनरेरी कैप्टेन मोहन चन्द्र झा, हवलदार ललन कुमार एवं कैडेटों ने इंडियन आर्मी वेटरन्स डे पर प्रकाश डाला । सेवानिवृत्त सैनिकों का स्वागत कार्यकारी कमांडिंग अफसर ले. कर्नल पी. के. सिंह ने किया । भाषण के लिए कैडेट ज्योति कुमारी एवं मंच संचालन के लिए सर्जेन्ट अन्नु कुमारी को पुरस्कृत किया गया।
इसी प्रकार, सेना दिवस के अवसर पर बटालियन के लगभग 145 कैडेट उपस्थित हुए । हाल ही में सेवानिवृत्त हुए 13 जम्मू-कश्मीर राइफल्स के सूबेदार कुलदीप राज ने कारगिल की लड़ाई में बटालिक की चोटी पर कब्जा करने के अपने अनुभव को साझा किया। विदित हो कि सूबेदार कुलदीप राज परमवीर चक्र विजेता कैप्टेन विक्रम बत्रा के सहयोगी रहे हैं । " सेना दिवस " पर कैडेट सरस्वती कुमारी, सुमित कुमार साफी, आदित्य कुमार आदि ने अपना व्याख्यान दिया, जिसमें आदित्य कुमार एवं सरस्वती कुमारी को एनसीसी की ओर से पुरस्कृत किया गया ।
इसके साथ ही भारतीय सेना की शौर्यगाथा पर आधारित एक चलचित्र का प्रदर्शन भी कार्यक्रम के अन्त में किया गया । कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रभारी सूबेदार मेजर सुनील कुमार, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार बी.के. मल्लिक, राजकुमार,रामलाल, बीएचएम साजन तमांग, हवलदार मंगेश कुमार, समीर थापा, पर्वत नाइक, पी. बी. आले, बल बहादुर थापा, कुंदन थापा, जीसीआइ निधि सहित सभी जेसीओ, एनसीओ एवं सिविल स्टाफ उपस्थित थे ।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें