Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 18 जनवरी 2026

कर्नल रवीन्द्र रावत के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित

 कर्नल रवीन्द्र रावत के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित 





रिपोर्ट : उदय कुमार झा





समस्तीपुर : 12 बिहार बटालियन एनसीसी, समस्तीपुर में बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रविंद्र रावत के स्थानांतरण के अवसर पर एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 12 एनसीसी बटालियन, समस्तीपुर परिवार द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।


अपने कार्यकाल के दौरान कर्नल रावत ने बटालियन को अनुशासन, नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा एवं राष्ट्रसेवा की भावना से सुदृढ़ किया। उनके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कैडेट्स ने विभिन्न प्रशिक्षण एवं गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनके योगदान को बटालियन सदैव स्मरण रखेगी।

समारोह में बटालियन के अधिकारियों, पीआई स्टाफ एवं कैडेट्स के साथ-साथ समस्तीपुर कॉलेज, आर.बी. कॉलेज तथा यू.आर. कॉलेज के एएनओ भी मौके पर उपस्थित थे।

इस अवसर पर एनसीसी के पूर्व कैडेट्स द्वारा उनके सम्मान में एक छोटा-सा आयोजन भी किया गया।

अंत में 12 एनसीसी बटालियन, समस्तीपुर की ओर से उन्हें स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। बटालियन परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड