Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 10 जनवरी 2026

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एनसीसी कैडेटों का पैदल मार्च

 सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एनसीसी कैडेटों का पैदल मार्च 







रिपोर्ट  : उदय कुमार झा

मधुबनी : 10:01:2026



मधुबनी : मधुबनी जिला में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा इन दिनों सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आमलोगों के बीच चलाया जा रहा है । इसी क्रम में शनिवार को 34 बिहार बटालियन एनसीसी के तीस कैडेटों ने परिवहन विभाग के साथ मिलकर जिला परिवहन कार्यालय से मधुबनी शहर में एक पैदल मार्च निकाला। इस अवसर पर डीटीओ रामबाबू ने कहा कि आम जनता के बीच सड़क सुरक्षा की भावना को ज्यादा से ज्यादा फैलाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग के साथ मिलकर एनसीसी के कैडेट सड़क पर उतरे हैं । ये लोगों के बीच अच्छा सन्देश फैला रहे हैं । 

     जिला परिवहन कार्यालय से पैदल मार्च थाना चौक, स्टेशन रोड होते हुए शहर की मुख्य सड़कों पर जागरूकता फैलाते हुए पुनः एनसीसी ऑफिस पहुँचा । इस अवसर पर एनसीसी इंस्ट्रक्टर मंगेश कुमार, बल बहादुर थापा, एमवीआइ अजय शंकर, ईएसआइ विवेक कुमार, संदीप, 5/34 कम्पनी के सीनियर कैडेट आकाश कुमार यादव, शिवम झा, सुमित साफी, राजू कुमार यादव के साथ ही परिवहन कार्यालय के कई कर्मी उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड