समस्तीपुर में "द उम्मीद" टीम द्वारा Night Blanket Distribution Drive चल रहा : NCC एवं NSS के पूर्व कैडेट्स का सराहनीय प्रयास
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
05:01:2026
समस्तीपुर : राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के पूर्ववर्ती कैडेट्स द्वारा संचालित सामाजिक संस्था "द उम्मीद" ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए Night Blanket Distribution Drive का आयोजन किया गया है। इस अभियान के तहत रात्रि के समय सड़क किनारे, फुटपाथों और खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहे जरूरतमंद, बेसहारा एवं असहाय लोगों को गर्म कपड़े एवं कंबल वितरित किए जा रहे हैं ।
द उम्मीद के संस्थापक अमरजीत ने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी संस्था का लक्ष्य है कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद ठंड से पीड़ित न रहे। इसी उद्देश्य से एक विशेष रात्रिकालीन टीम का गठन किया गया है, जो देर रात तक विभिन्न इलाकों में जाकर जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचा रही है।
इस Night Blanket Distribution Drive का नेतृत्व द उम्मीद के उपाध्यक्ष आदेश कुमार एवं नवनीत कुमार कर रहे हैं।अभियान को सफल बनाने में संस्था के वॉलंटियर्स और सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने पूरी निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ मानवता की सेवा कर रहे हैं।
द उम्मीद की सह संस्थापिका श्वेता गुप्ता का कहना है कि इस तरह के सामाजिक अभियानों के माध्यम से समाज में सहयोग, करुणा और इंसानियत की भावना को मजबूत किया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें