Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 18 February 2022

सायबर अपराधी ने शिक्षक के खाते से उड़ाए 42 हजार रुपये

 


मधुबनी जिला के खजौली प्रखंड के स्थानीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, सुक्की

 के शिक्षक एवं बीएलओ रामानुज प्रसाद शुक्रवार को सायबर क्राइम के शिकार हो गए। सायबर अपराधियों ने उन्हें फोन कर  एक एप डाऊनलोड करवाया और तत्क्षण उनके खाते से 42 हजार रुपये उड़ा लिए। इस सिलसिले में शिक्षक श्री प्रसाद द्वारा स्थानीय एसबीआई शाखा प्रबंधक को एक आवेदन दिया गया है।

दिए गए आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि वे मतदान केन्द्र संख्या 158 के बीएलओ भी हैं। शुक्रवार को उन्हें 8272996447 नंबर से फोन आया और बीएलओ की प्रोत्साहन राशि के भुगतान हेतु एक एप डाऊनलोड करने को कहा। उन्होंने जैसे ही एप डाऊनलोड किया तत्क्षण उनके खाता से दो बार में क्रमशः 11938 एवं 29604 रुपये कुल 41542 रुपये की निकासी का मैसेज आया। पुनः कॉल किये जाने पर वह नंबर सेवा में नहीं होने की बात बताई गई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।