Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

दामोदरपुर गांव में पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव बरामद

 दामोदरपुर गांव में पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव बरामद 



रिपोर्ट : चन्दन कुमार


मधुबनी। मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ। जब सुबह गांव के लोगों ने पेड़ से लटके हुए युवक को देखा तो इसकी चर्चा पूरे गांव में फैल गई और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा  बेनीपट्टी थाना को इस घटना की सूचना दी गई । सूचना पाते ही बेनीपट्टी थाना पुलिस सदलबल घटनास्थल पर


पहुंची और  पूछताछ  शुरू हुई । ग्रामीणों ने बताया कि शव पेड़ से लटका हुआ था । जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो शव नीचे पड़ा हुआ मिला। इसके बाद मृतक के शव की पहचान के लिए वहां पर मौजूद लोगों से पूछताछ करने लगे। घटनास्थल पर मृतक के परिजन भी पहुंचे और उसकी पहचान की गई।

बताते चलें कि मृतक युवक दिलीप पासवान उम्र 28 वर्ष की पहचान मधुबनी के बहरबन बेलाही गांव निवासी के रूप में की गई है । मृतक की 8 साल पहले बेनीपट्टी के दामोदरपुर गांव के निर्धन पासवान के यहां शादी हुई थी।

मृतक युवक दामोदरपुर में ही अपने गांव बेलाही से आकर अपने परिवार समेत रहने लगा और बेनीपट्टी के ही दुकान में काम करने लगा।


लेकिन वही गांव के लोगों और परिजनों का कहना है कि मृतक  मानसिक रूप से विक्षिप्त भी था। लेकिन मृतक ने फांसी क्यों लगाया , इसकी वजह पता नहीं चल पाई है । पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड