Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

अज्ञात कारणों से कौवों की मौत बनी रहस्यमयी पहेली, जांच में जुटा प्रशासन

 अज्ञात कारणों से कौवों की मौत बनी रहस्यमयी पहेली, जांच में जुटा प्रशासन




जिले में दो दिनों लगभग दो दर्जन भर कौवों की रहस्यमय तरीके से हुई मौत से इलाके महामारी फैलने की आशंका से लोग परेशान है।

मामला मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी केथाही के नसरुद्दीन टोल का है, जहाँ आम के बगीचे में कौवे के मरने से लोगों में दहशत फैल गया है। क्षेत्र के आम बगीचे में कौआ के मरने से लोगों में महामारी फैलने की आशंका जताई जा रही है, जिसको लेकर जिला पशु चिकित्सक को सूचित किया गया है।

मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सकों के टीम के के द्वारा बोन्स सैंपल लेकर लेबोरेटरी में भेजा।

वहीं चिकित्सकों का कहना है कि इसकी जाँच रिपोर्ट एक सप्ताह में आएगा, तब ही कुछ बता पायेंगे।


प्राप्त जानकारी अनुसार कौवा एक खेत से दूसरे खेत तक आसानी से पहुंच जाते हैं और पीड़ित कौए एक दूसरे के आसपास मे इकठा हो जाते है। शायद उसी दुर्गंध से हो रही है इन कौवों की मौत।


वही, प्रशासन ने कौवों की मृत स्थान और आसपास के क्षेत्रों को सेनेटाइज भी किया गया।


वहीं, मृत कौए की चिकित्सकों की टीम ने जांच सिंपल उठाकर लेबोरेटरी में बंगाल एवं भोपाल के लिए भेजा गया।

वही मौके पर पहुंचकर लोगों को सचेत रहने को भी कहा गया है। फिलहाल जिस जगह पर कौवे की इस तरह से मौत हो रही है, इसके वजह से आसपास नहीं जाने की हिदायत भी दी, साथ ही डिस्पोज कर देने से यह कौवों की मृत्यु अब कम होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।