डॉ. अमरनाथ झा जयन्ती के अवसर पर मेधावी छात्र-छात्रा पुरस्कृत
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
पंडौल प्रखण्ड के सरिसब-पाही स्थित डॉ. गंगानाथ झा वाचनालय पर सात भाषाओं के जानकार और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. अमरनाथ झा की जयन्ती मनाई गई । वाचनालय पर पिछले कुछ दिनों से चल रहे विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण इस अवसर पर किया गया । डॉ. झा के जयन्ती समारोह के अवसर पर डॉ. प्रभानाथ मिश्र, डॉ. गंगानाथ झा, डॉ. कृष्णकान्त झा, डॉ. विजय मिश्र, डॉ. विद्यानन्द झा, डॉ. अजीत मिश्र, डॉ. दस्तगीर आलम आदि ने डॉ. अमरनाथ झा के व्यक्तित्व एवं कृतित्त्व पर प्रकाश डाला । मुख्य वक्ता के रूप में वरीय वैज्ञानिक डॉ. गिरीश मिश्र ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को अध्ययन में खूब मेहनत करने की सलाह दी । मंच संचालन श्री अनुराग मिश्र कर रहे थे । आगत अतिथियों का स्वागत भद्रनाथ मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव नवीन झा ने किया ।
No comments:
Post a Comment