Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 27 March 2022

महिला की हत्या मामले में 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

 महिला की हत्या मामले में 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज


ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार



बासोपट्टी

थाना क्षेत्र के लौठबा गांव में हुई विवाहिता की हत्या मामले में मृतिका की पिता ने बासोपट्टी थाना में दामाद समेत 10 लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. हरलाखी थाना क्षेत्र के कुण्डल मढिया गांव निवासी मो मुस्तफा ने बताया कि अपनी पुत्री रौशन खातुन की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व बासोपट्टी थाना क्षेत्र के लौठबा गांव निवासी मोनाथ अंसारी के पुत्र मो सगीर से किया था. शादी के कुछ साल सब ठीक ठाक चल रहा था.इधर करीब एक साल से पुत्री के ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज के रूप में दो लाख रुपये की डिमांड किया जा रहा है। जिसको नहीं देने पर दामाद मो सगीर एवं उनके परिवार के मोनाथ अंसारी,तहमीना खातुन, नसीम अंसारी, फहीम अंसारी, सवीर अंसारी, मोसरत खातुन, सविहा खातुन, जैमन खातुन, रुकसाना खातुन सभी एक राय करके मेरे पुत्री के कमरे में घुसकर लाठी और लोहे की रॉड से हत्या कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद जब जब गये तो देखा कि मेरी पुत्री का शव को छोड़कर सभी नामजद व्यक्ति फ़रार हो गये थे. आपको बतादें कि मृतिका के तीन छोटे छोटे बच्चे है. सबका रो रो कर बुरा हाल हो रहा है. परिजनों में मातम छाया हुआ है. इस बाबत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।