प्रेम प्रकाश कर्ण बॉलीवुड में अपनी पहचान बना कर मैथिली के गीत में भी मनवा रहे हैं लोहा
होली गीत का एलबम हुआ रिलीज
न्यूज़ डेस्क : झंझारपुर
झंझारपुर: बॉलीवुड गायक प्रेम प्रकाश कर्ण हिंदी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। उन्होंने चक्कल्लसपुर, नवोनाथ, कल्पना, जीत जाएंगे, आ अब लौट आ, डैडी आदि बॉलीवुड फिल्मों में हिंदी गाना गाकर अपनी लोहा मनवा चुके हैं। अब वे मैथिली सिनेमा एवं यूट्यूब चैनल पर भी अपनी गायन का लोहा मनवाने लगे हैं। प्रेम के दर्जनों वेब सीरीज आ चुके हैं। इस इसको लेकर वे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। मधुबनी जिला के ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्वेता कर्ण के भाई प्रेम प्रकाश कारण मूल रूप से मनीगाछी बलौर गांव के रहने वाले हैं। प्रेम प्रकाश ने कहा कि वह हिंदी फिल्म के अलावे दक्षिण भाषा की भी गीत गा चुके हैं। अपने माटी पानी से प्रेम की वजह से अब वह मैथिली में भी गाना गा रहे हैं। मैथिली एक ऐसी भाषा है, जो जिसमें मिठास शहद की तरह है। उन्होंने कहा कि मैथिली में प्रवेश कराने वाले गीतकार संगीतकार गायक विकास झा की भूमिका अहम है।
संगीतकार, गायक और कलाकार भी हैं प्रेम प्रकाश कर्ण
प्रेम प्रकाश कर्ण एक भारतीय स्वतंत्र संगीतकार, गायक और कलाकार हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बिहार (बालौर मिडिल स्कूल और हाई स्कूल) से की है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की। साथ ही गंधर्व महाविद्यालय और प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से संगीत में विशारद भी पूरा किया।
गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम है दर्ज
उन्होंने संगीत निर्देशक प्रीतम के 1000 लाइव कॉन्सर्ट में गाना गा कर गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड दुनिया में सबसे बड़ा सिनेमेटिक खिताब हंसिल किया। जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर मैथिली जगत तक में अपने संगीत और अपने स्वर से बेहतरीन छाप छोड़े हैं। माया नगरी मुंबई में रहने के साथ साथ मैथिली के लिए भी सजग हैं।
दर्जनों बेब सीरीज हो चुकी है रिलीज
इन्होंने बॉलीवुड के कई फिल्मों , वेबसिरिज एवं कई ओरिजिनल्स में अपना संगीत एवं स्वर दिया है। जिसमें "प्यार का सुट्टा", " नमरी लुच्चा", "अब लौट आ", " ओ डैडी ", " जीत जायेंगे ", " बिल्टा " गया है।
'आँहा फागुन के रंग, एलबम हुआ रिलीज
बेहतरीन होली का गाना "आँहा फागुन के रंग" मधुर मैथिली यूट्यूब चैनल तथा फेसबुक पर रिलीज किया गया है। निर्देशन विकास झा ने किया गया है। और इसका सूटिंग भी बलौर गांव मे ही हुआ है। जिसमे अमित कुमार एवं आराधना कोमल ने काम कर के चार चाँद बिखेर दिये हैं। विकास झा के निर्देशन और उनके लिखे गीत चार चाँद लगा दिया है। आगामी समय मे बहुत फिल्म तथा मैथिली वैसीरी़ज आने वाला है। मिथिला फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए गेम चेंजर साबित होगा।
No comments:
Post a Comment