Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 15 March 2022

बिस्फी में शब ए बारात और होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक

 बिस्फी में शब ए बारात और होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक




बिस्फी से चन्दन कुमार की रिपोर्ट



मधुबनी बिस्फी प्रखण्ड मुख्यालय के टीपीसी भवन में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल,डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने की। होली और शब-ए बारात के दौरान विधि-व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बनाये रखने को लेकर प्रखंड के सभी मुखिया, सरपंच और अन्य गणमान्य लोगों को बैठक में आमंत्रित किया गया था। एसडीओ ने कहा होली का पर्व गले से गले मिलने और आपसी कटुता को भुला भाईचारा बढ़ाने का पर्व है।इस बार होली और शब-ए-बारात एक साथ मनाया जा रहा है।लोग समझदार हो गये हैं फिर भी सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं पर नजर रखी जा रही है। जिले की 140 किमी इलाका नेपाल की खुली सीमा से लगती है। प्रशासन इन इलाकों में ड्रोन और ट्रैक्टर की मदद से शराब की खोजबीन के लिए लगातार अभियान चला रही है।डीएसपी अरूण कुमार सिंह ने कहा समाज में कुछ ऐसे भी लोग है जिन्हें पर्व-त्योहार और धर्म से कोई लेना-देना नहीं है।समाज में अशांति फैलाना ही उनका मकसद होता है। प्रशासन ऐसे लोगों पर नजर रख रही है। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की।किसी प्रकार की कोई घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन को खबर करने का आग्रह किया।थाना अध्यक्ष बिस्फी ने कहा कि डीजे पर पूरी तरह से रोक लगायी गयी है।इसके लिए 27 डीजे मालिक को नोटिस भेजा गया है। बैठक बीडीओ मनोज कुमा,सीओ श्रीकांत सिन्हा, बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय, बीएसओ मुकेश कुमार, पतौना ओपी प्रभारी प्रहलाद शर्मा,औंसी ओपी प्रभारी हरिद्वार शर्मा,वशिष्ठ नारायण झा, बिमल यादव, मो रहमत आलम,अमरेश कुमार झा, सरपँच राजू ठाकुर, मो एनायतुल्ला,मो हसनैन, शांति देवी,मो शबाउद्दीन,प्रेम चन्द्र झा,हीरालाल यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।