Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 4 March 2022

परिक्रमा मेला में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, जन जीवक कल्याण संघ व गायत्री हॉस्पिटल के तत्वावधान में अलग-अलग लगाया गया शिविर

 परिक्रमा मेला में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, जन जीवक कल्याण संघ व गायत्री हॉस्पिटल के तत्वावधान में अलग-अलग लगाया गया शिविर





मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के कल्याणेश्वर स्थान में परिक्रमा यात्रियों व साधु महात्माओं के लिए जन जीवक कल्याण संघ (आरएमपी) व गायत्री हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ० सुनील कुमार के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया गया। दोनों शिविर का उद्घाटन बीडीओ अरविंद कुमार सिंह, सीओ सौरभ कुमार व थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान दोनों शिविरों में चिकित्सकों के द्वारा बीमार व अस्वस्थ परिक्रमा यात्रियों को  जांच के बाद निःशुल्क दवाइयां दी गयी. निःशुल्क शिविर में सुबह से ही श्रद्धालु की भीड़ लगी रही। जांच शिविर में मौजूद जन जीवक कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० रविन्द्र ठाकुर,प्रदेश युवाध्यक्ष डॉ० गुड्डू कुमार सिंह व गायत्री हॉस्पिटल के संचालक डॉ० सुनील कुमार ने बताया कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। यही सोच के साथ हमलोगों ने निःशुल्क शिविर लगाकर श्रद्धालुओं का सेवा की है।

इस मौके पर उमगांव सीएचसी के पूर्व प्रभारी डॉ० उमेश प्रसाद, मुखिया रमेश मिश्र,  आरएमपी संघ के संयोजक डॉ० अविनाश कुमार, डॉ० अमर राम, डॉ० मुनिदेव सिंह, डॉ० प्रवीण रंजन, डॉ० उदय चंद्र यादव, डॉ० श्याम कुमार ठाकुर, डॉ० अरुण कुमार सिंह, डॉ० दुर्गानंद लाल कर्ण, डॉ० राम स्वार्थ यादव, डॉ० विजय साह, डॉ० राम हिर्दय ठाकुर, डॉ० शंकर सिंह, डॉ० राम स्नेही ठाकुर, डॉ० रामवृक्ष मंडल, डॉ० राकेश कुमार, डॉ० वागीश लाल कर्ण, डॉ० रामप्रवेश केसरी, डॉ० अवध नारायण मल्लिक समेत अन्य ग्रामीण चिकित्सक शिविर में सेवा दे रहे थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।