Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 20 अप्रैल 2022

तेज आंधी-तूूफान ने उड़ाया गरीब किसान के घर का छप्पर : पीड़ित ने की प्रशासन से मुआवजे की मांग

 तेज आंधी-तूूफान ने उड़ाया गरीब किसान के घर का छप्पर : पीड़ित ने की प्रशासन से मुआवजे की मांग






बीती रात तेज आंधी के कारण मधुबनी जिले के कई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में भारी क्षति हुई है। जयनगर प्रखंड के डोरवार पंचायत के डोरवार, ब्रह्मोतर गांव में दर्जनों मकानों के एसवेस्टस उङ गए, जबकि तेज आंधी के कारण पेड़ पौधा उड़ने से दर्जनों लोगों का घर क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्येक वर्ष बाढ़ का दंश झेल रहे डोरवार ब्रह्मोतर गांव के लोगों को आंधी भी अपना निशाना बनाया है। प्रखंड के डोरवार पंचायत की मुखिया राज कुमारी देवी ने अंचलाधिकारी से मोबाइल पर संपर्क कर आंधी से प्रभावित परिवारों को सरकारी मुआवजा देने की मांग की है।

बता दें कि डोरवार ब्रह्मोतर गांव में गरीब और किसान कमजोर वर्ग के लोग बसे हुए हैं। बीती रात तेज आंधी के कारण दर्जनों परिवारों का घर क्षतिग्रस्त हो गया। आंधी के दौरान घर क्षतिग्रस्त होने के कारण गृहस्वामी अपना और अपने परिवार के सदस्यों का जान बचाने के लिए जहां-तहाँ शरण लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड