Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए), गया द्वारा प्राचीन सैन्य इतिहास पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन

  अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए), गया द्वारा प्राचीन सैन्य इतिहास पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन 



रिपोर्ट : धीरज गुप्ता


गया अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) गया ने स्वर्णिम विजय दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत भारत के प्राचीन सैन्य इतिहास पर एक प्रसिद्ध लेखक और सैन्य इतिहास के विशेषज्ञ कर्नल अजय सिंह का एक व्याख्यान आयोजित किया गया है ।  अपने शानदार सैन्य कैरियर के बाद कर्नल अजय सिंह  विभिन्न नागरिक जीवन ज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस अनुभवी  अधिकारी ने सैन्य इतिहास और युद्ध पर पांच पुस्तकें लिखी हैं। "ऑन इंडियाज बैटलफील्ड्स" नामक पुस्तक में 42 भारतीय युद्ध शामिल हैं और इसे भारतीय सैन्य इतिहास की बाइबिल के रूप में सम्मानित किया गया है। उनकी नवीनतम पुस्तक "द फाइनल ड्राफ्ट" को हाल ही में प्रतिष्ठित 'रवींद्रनाथ टैगोर कला और साहित्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया गया है। वह एक  प्रसिद्ध सार्वजनिक वक्ता, जो अक्सर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर दिखाई देते हैं, उन्होंने टेलीविजन श्रृंखला "रक्त रंजित" की सह-मेजबानी भी की है।वक्ता ने अपनी विशेषज्ञ वार्ता के दौरान भारतीय युद्धों के प्रमुख परिचालन और रणनीतिक पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है। उन्होंने युद्ध के मैदान के वातावरण के प्रासंगिक उदाहरणों का हवाला देते हुए श्रोताओं के ज्ञान को  समृद्ध किया गया है।  नवोदित सैन्य नायकों  के इस दिशा में स्वीकृति को लेकर उन्होंने उनका उत्साहवर्द्धन  किया  गया है।इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मन्हास, समादेशक, अफसर  प्रशिक्षण अकादमी, गया द्वारा वक़्ता  को ओटीए स्मारिका देकर सम्मानित किया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड