डीएसपी ने औंसी ओपी का किया निरीक्षण
मधुबनी:-बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह ने शुक्रवार को औंसी ओपी का निरीक्षण किया।डीएसपी ने थाने परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया।उन्होंने अनुसंधान पंजी, थाना सिरिस्ता पंजी,सीडी पार्ट-1,पार्ट-2,खतियान भाग-1,भाग-2 का बारीकी से अवलोकन किया। औंसी ओपी प्रभारी को शराब माफियाओं पर नजर रखने,रात्रि और दिवा गश्ती नियमित रूप से करने तथा संवेदनशील शील स्थानों पर चौकसी बरतने का कड़ा निर्देश दिया। डीएसपी ने
फरार वारंटी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।इस अवसर पर एस आई मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता, प्रमोद कुमार सिंह,ए एस आई मुख्तार आलम,मो इरफान,विनोद कुमार सिंह आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment