Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 16 April 2022

कुँवारी माँ की शादी पुलिस ने करवाई

 कुँवारी माँ की शादी पुलिस ने करवाई 

मधुबनी





जिला के आरएस थाना में आये आवेदन पर कार्यवाही करते हुए कुमारी माँ को फरार चल रहे अभियुक्त प्रेमी लड़का को बुलाकर एक निजी अस्पताल में जहां कुमारी माँ ने एक पुत्र को जन्म दिया था। वहीं शादी करा दिया है। इस कार्यवाही से स्थानीय लोगों ने झंझारपुर आरएस थाना पुलिस को धन्यवाद दें रहें हैं। बतादें कि झंझारपुर आरएस थाना में बेलभद्र पुर गांव की एक लड़की ने आवेदन देते हुए गांव के ही एक लड़का का पर शादी की झांसा देकर शारीरिक शोषण कर गर्भवती करते हुए घर से भाग जाने का आरोप लागई थी। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लड़का प्रशांत को उसके माता पिता से बोल कर कलकत्ता से गांव बुलाया और जांच में पाया कि दोनों लड़का लड़की वालीग है जिसपर पुलिस ने झंझारपुर स्थित एक निजी अस्पताल में दोनों तरफ के परिजनों के सामने शादी करा दिया। बतादें कि थाना में आवेदन देने के दो दिन बाद लड़की ने एक पुत्र को जन्म दि थी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।