Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022

चैती नवरात्र को लेकर औंसी ओपी पुलिस सतर्क

 चैती नवरात्र को लेकर औंसी ओपी पुलिस सतर्क




रिपोर्ट : चन्दन कुमार




मधुबनी :-बिस्फी प्रखंड में औसी ओपी अध्यक्ष ने अपने पुलिस  बलों के साथ चैती दुर्गापूजा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांतिपूर्ण व्यवस्था में पर्व मनाने की अपील किया। औसी ओपी क्षेत्र के औंसी,ज़ीरोमाईल, मलाहटोली. बिचला टोला. नयाटोला. हनुमाननगर होते हुए खैरी बांका,धेपुरा समेत कई जगहों पर फ्लैग मार्च निकाली गई तथा लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की।बुद्धिजीवियों के साथ ओपी अध्यक्ष ने बैठक कर त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारा के वातावरण में मनाने के लिए कहा । औंसी ओपी अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारा के साथ त्यौहार का आनंद लें। शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और शांति व्यवस्था में पूजा अर्चना करें एवं असामाजिक तत्वों के लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। मौक़े पर औंसी ओपी अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा. एस आई एम पी गुप्ता. ए एस आई मो0 इरफ़ान. मो0 मुख़्तार.चौकीदार एवं अन्य पुलिस बल शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड