आँधी-पानी से कैम्प के ऑर्डनेन्स स्टोर और टेन्ट क्षतिग्रस्त
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : पंडौल प्रखण्ड के लक्ष्मीश्वर एकेडमी, सरिसब स्कूल प्रांगण में 34 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्त्वावधान में मुज़फ़्फ़रपुर ग्रुप का कैम्प लगा हुआ है जहाँ छह सौ कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । मौसम बिगड़ने के कारण तेज़ आँधी और वर्षा की चपेट में कैम्प का ऑर्डनेन्स स्टोर और टेन्ट क्षतिग्रस्त हो गया है । कैम्प के सूबेदार मेजर वाई. बी.थापा ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात तेज़ हवा और वर्षा के कारण मैदान में लगा हुआ टेंटेज काफी क्षतिग्रस्त हो गया, यद्यपि किसी कैडेट को कोई चोट नहीं पहुँची और सभी कैडेट और स्टाफ सुरक्षित रहे ।
No comments:
Post a Comment