Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 12 June 2022

मैथिली गीत "क्यूट अहाँ के फेस" का दर्शकों ने किया स्वागत

 मैथिली गीत "क्यूट अहाँ के फेस" का दर्शकों में जबरदस्त क्रेज


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


मधुबनी नगर के एक निजी होटल के सभागार में गायक प्रकाश झा ने मैथिली गाना "क्यूट अहाँ के फेस" का प्रमोशन किया।

इस अवसर पर गाना के नायक प्रकाश झा,नायिका प्रज्ञा कात्यायन झा के साथ कई युवक एवं युवती उपस्थित थे। रेस्तराँ में एक बड़े एलसीडी टीवी पर इस गाने का प्रमोशन किया गया। इस गाने को सुनकर  दर्शको में इतना क्रेज छा गया कि वे थिरकने को मजबूर हो गए। सभी लोगों ने गाने की मुक्त कंठ से तारीफ करते हूए गायक प्रकाश झा को बधाई दिया। साथ ही भविष्य में भी इससे भी अच्छा गीत बनाने सहित गीत में अश्लीलता नहीं परोसने का अनुरोध किया।

विदित हो कि गाना में फिल्मांकन एवं अभिनय के तालमेल को काफी खूबसूरती से सजाया गया है।

प्रेस को संबोधित करते हुए गायक प्रकाश झा ने बताया कि वे इससे पहले हिन्दी एवं मैथिली के कई गाने बना चुके हैं । उन्होंने कहा कि मैथिली भाषा को बढ़ाने की ललक में मैंने मैथिली में गाना  बनाया है। अश्लीलता से हटकर यह एक साफ-सुथरा गाना है। दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। मैथिली गाना "क्यूट अहाँ के फेस" यूट्यूब पर लोड कर दिया गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।