Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 24 जुलाई 2022

रहिका एमओ नूरजहाँ का विदाई समारोह आयोजित

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


रहिका प्रखंड और शहरी क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के द्वारा सामूहिक रूप से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नूरजहां का किया गया विदाई समारोह।

इस मौके पर उन्हें पाग, दोपटा और माला पहनाकर  विदाई किया गया ।

साथ ही डाटा ऑपरेटर राहुल कुमार झा को भी विदाई पाग डोपटा  माला पहनाकर  किया गया।

 नए प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमर शर्मा और डाटा ऑपरेटर विजय  कुमार का भी स्वागत किया गया ।

 इस मौके पर मौजूद प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी रहिका अमर शर्मा ,

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद बाबूबरही, डाटा ऑपरेटर विजय कुमार भी शामिल थे।

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नूरजहां  बताई कि मधुबनी के रहने वाले लोगों की मधुर बोली है । जिस तरह से उनकी मधुर बोली है, उसी तरह यहां पर काम करने से हमको बहुत ही अच्छा लगा । जिस तरह से मुझे यहां के लोगों के द्वारा काम करने के दरम्यान जो मान सम्मान मिला उसे मैं कभी भुला नहीं सकती हूं ।मैं इन लोगों को यह भी  कहना चाहती हूं जिस तरह हमारे कार्यकाल में बेहतर से बेहतर काम किए इस तरह से बराबर और बेहतर सहयोग की भावना से काम करते रहें।

 विदाई समारोह में मौजूद जन वितरण प्रणाली दुकानदार

राजा कुमार झा,  मनोज प्रसाद ,साजिद हुसैन, शंकर राय, राजकुमार, मकसूद आलम, रागिनी देवी ,राजकुमार शाह ,अमरनाथ झा, सोनू तिवारी, ध्रुव कुमार ,बैजनाथ राय, दिलीप शाह, गीता कुमारी, गायत्री समेत सैकड़ों की तादाद में जन वितरण प्रणाली दुकानदार एवं अन्य लोग मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।