Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 13 सितंबर 2022

रक्तदान महादान : जीवनकल्याण

 रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, ओर इससे बड़ा कोई पुण्य का काम नही!


 

माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक, जयनगर ने ठाना है, किसी भी जरूरतमंद को रक्त की कमी नही होने देना है।


आपार हर्ष के साथ सभी से विनम्र निवेदन कर रहा हूँ कि अन्नपूर्णा रक्तरक्षक,जयनगर के तत्वावधान में इसी 18सितंबर, दिन रविवार को जयनगर के सूड़ी विवाह भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगाया जा रहा है, जिसमे आप सभी सादर आमंत्रित हैं।


आपका दिया हुआ रक्त किसी का जीवन बचा सकता है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है, अतः आप सभी बढ़-चढ़कर इस रक्तदान शिविर में भाग लें और किसी जरूरतमंद के काम आएं। रक्तदान से कोई नुकसान नही है, बल्कि कई सारे फायदे हैं। जैसे मोटापा घटना, हार्ट अटैक का खतरा कम होना, डायबेटिज होने की संभावना कम हो जाना, इत्यादि। इसके अलावा आप जीते जिंदगी रक्तदान कर किसी अन्य के शरीर मे बह कर नेक कार्य कर सकते हैं।


साथ ही रक्तदान करने पर आपको अन्नपूर्णा रक्तरक्षक,जयनगर के माध्यम से ब्लडबैंक का एक डोनर कार्ड एवं हौसला अफजाई के लिए अन्नपूर्णा रक्तरक्षक,जयनगर संस्था की तरफ से प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो उपहार स्वरूप दिया जायेगा।


तो आइए रक्तदान कर जिंदगियों को बचाने का नेक और पुनीत कार्य करते हैं।


स्थान :- सूड़ी विवाह भवन, जयनगर।

दिनांक :- 18 सितंबर,2022

दिन :- रविवार।

आयोजक :- माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक,जयनगर।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।