Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, 12 October 2022

जलजमाव के कारण लोगों को भारी परेशानी

 रिपोर्ट : सुरेश मिश्रा



सरिसब पाही

12:10:2022


 (पंडौल) : सरिसब पाही पूर्वी वार्ड 12  स्थित स्टेट बैंक से महावीर स्थान जाने वाली मुख्य सड़क में जलजमाव होने के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। यह सड़क आगे चलकर राधा- कृष्ण तालाब के पास ध्वस्त भी हो चुकी है जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है । स्थानीय लोगों ने इस संबंध में बताया कि मुखिया के पास वह लोग शिकायत लेकर पहुंचते हैं तो उनका कहना है कि अभी कोई योजना नहीं है जिससे इसकी मरम्मत की जा सके। उनलोगों ने बताया कि यह सड़क 5 साल पहले ही बनी है । इस संबंध में जानकारी देते हुए वार्ड सदस्य भरत कुमार ने बताया कि उन लोगों का अभी तक बैंक में खाता भी नहीं खुला है और ना कोई योजना कार्य के लिए दिया गया है जबकि यह सड़क छठव्रती महिलाओं के लिए आने जाने का मुख्य साधन है,   जिससे हमेशा वहां पर अनहोनी की आशंका बनी रहती है। वहीँ इस समस्या को लेकर ऋषि नाथ झा ने कहा कि यहाँ पर जल निकासी के लिए चमगोरा एक जगह है जहां पानी निकासी की जाती थी । वहाँ स्थानीय लोगों द्वारा अब उसे घेर लिया गया है जिस कारण लोगों को बैंक आने जाने या घर से बाहर निकलने में भी समस्या हो रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।