Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 22 October 2022

तालाब की सफाई और घाट निर्माण के लिए दिया गया आवेदन

 संदीप कुमार 

21:10:2022


आदर्श ग्राम भच्छी के निवासियों ने  नगर निगम के नगर आयुक्त को  आवेदन के जरिए निवेदन किया है कि वार्ड नंबर 30 में स्थित भैया जी पोखर की सफाई के साथ-साथ चारों ओर घाट निर्माण करने की दिशा में सार्थक पहल की जाए  जिससे छठ व्रतियों महा छठ पर्व करने में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े |  दूसरी ओर आवेदन में यह कहा गया कि तालाब के चारों तरफ  को रेड टेप से बैरिकेडिंग की जाए तथा  आपदा प्रबंधन से जुड़े गोताखोरों को छठ के समाप्ति तक रखा जाए |  सामूहिक रूप से आवेदन देने के क्रम में समाजसेवी जगन्नाथ राय,  भरत ठाकुर,  शंकर मंडल,  अशोक राय,  वेद प्रकाश,  रणधीर कुमार दास,  ललन मुखिया,  सुमित कुमार,  बेचन मुखिया सहित अन्य ग्रामवासी शामिल हैं |


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।