Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 8 नवंबर 2022

कुख्यात शराब तस्कर गाज़ियाबाद से गिरफ्तार

 रिपोर्ट : उदय कुमार झा

08:11:2022


मधुबनी : विगत 13:07:2022 को मद्यनिषेध इकाई, पटना द्वारा दी गई गुप्त सूचना के आधार पर लखनौर थानाक्षेत्र के बिहारपुर चौक के पास स्थित नेमुआ पोखर के नज़दीक पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा था जिसमें 176 कार्टन में कुल 1770.39 लीटर शराब लदा था । ट्रक पर शराब के साथ तत्काल कुल तीन लोग पकड़े गए जिनमें 1 स्थानीय एवं 2 फुलपरास अनुमण्डल के थे । पूछताछ, गुप्त सूचना एवं तकनीकी अनुसन्धान के तहत इस शराब बरामदगी में कुल 23 व्यक्ति अभियुक्त के रूप में चिह्नित किये गए । इस सम्बन्ध में लखनौर थाना में कांड संख्या - 139/22, दिनांक - 14:07:22  भिन्न-भिन्न धाराओं के अन्तर्गत दर्ज किया गया । इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित कर दिल्ली/हरियाणा/गाज़ियाबाद भेजा गया । इसी क्रम में मद्यनिषेध इकाई,पटना एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से गाज़ियाबाद के नन्दग्राम थानाक्षेत्र अन्तर्गत राजनगर एक्सटेंशन के ऑफिसर सिटी-02 के फ्लैट नम्बर A-308 से एक कुख्यात शराब तस्कर विक्रम सिंह राठौड़ (39 वर्ष) पे.-स्व.राजू सिंह को मधुबनी पुलिस ने धर दबोचा ।

   इस काण्ड में कुल 23 अभियुक्त बनाए गए हैं जिनमें 3 अभियुक्त - भूपेश कुमार, अजीत कुमार एवं रमाकांत रमण तत्काल पकड़े गए थे । उसके बाद कुख्यात तस्कर विक्रम सिंह राठौड़ की गिरफ्तारी हुई है । इस कांड में दस चक्का ट्रक-1, पिकअप-1 एवं दो बाइक भी जब्त किया गया । मधुबनी पुलिस की टीम में लखनौर थाना के प्रअनि मो.शमीम एवं  सिपाही 380- कुश कुमार शामिल


थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड