Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 8 नवंबर 2022

NH57 पर दो ट्रक जले

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

08:11:2022


सोमवार की देर रात बिजली का ट्रांसफार्मर लेकर एक ट्रक झंझारपुर की ओर से दरभंगा की ओर NH 57 पर जा रही थी । उसके सामने एक बाइक सवार गलत लेन में बाइक चलाने लगा तो उसे बचाने के चक्कर में वह ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गई और कुछ हिस्सा विपरीत लेन वाली सड़क पर चला गया । दूसरी तरफ आलू लदी ट्रक आ रही थी जिसके ड्राइवर ने ट्रांसफॉर्मर वाली ट्रक को दुर्घटनाग्रस्त होते देख अपनी ट्रक दाईं ओर लेकर रोकने का प्रयास किया जिससे वह ट्रक भी डिवाइडर भी चढ़ गई । नतीजा हुआ कि बिचले हिस्से में ट्रक की टक्कर हो गई और फलतः ट्रांसफॉर्मर में लीकेज हुआ । लीकेज से अंदर का तेल बाहर निकल कर फैलने लगा और उसमें आग लग गई । भीषण आग की चपेट में आने से दोनों ट्रक जलने लगी । आसपास के लोगों ने देखा तो वे लोग दौड़ पड़े और हाइवे पर चल रहे लोगों को सावधान करने लगे । कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुँची । यद्यपि स्थानीय सूत्रों के अनुसार आज सुबह तक ट्रक से धुआँ निकल रहा था । स्थानीय पुलिस प्रशासन ने रात में ही स्थिति को काबू में करने की कोशिश की । ड्राइवर और खलासी खबर लिखे जाने तक फरार बताए जाते हैं । पुलिस कार्रवाई जारी है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।