Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

सदर अस्पताल में फाइलेरिया क्लिनिक का उद्घाटन

 सदर अस्पताल में फाइलेरिया क्लिनिक का हुआ उदघाटन, स्थानीय मरीजों को होगी सहूलियत


- हर शनिवार को सदर अस्पताल में होगा हाइड्रोशील का ऑपरेशन 

-परजीवी क्यूलैक्स फैंटीगंस मादा मच्छर के काटने से फैलता है फाइलेरिया

- सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक फाइलेरिया क्लिनिक रहेगा कार्यरत




मधुबनी जिले को फाइलेरिया बीमारी से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से ज़िले सदर अस्पताल में फाइलेरिया क्लिनिक (एमएमडीपी) शुरू किया गया। क्लीनिक का उद्घाटन एसीएमओ डॉ. आर.के सिंह व जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर डॉ. झा ने बताया अधिकांश पीएचसी में क्लीनिक खोला गया है, शेष पीएचसी में खोलने की प्रक्रिया जारी है। वहीं विभाग द्वारा एक नई पहल करते हुए प्रत्येक शनिवार को सदर अस्पताल में हाइड्रोशील का ऑपरेशन किया जाएगा, जिले में वर्तमान में फाइलेरिया मरीज की संख्या 1100 से अधिक है।



परजीवी क्यूलैक्स फैंटीगंस मादा मच्छर के काटने से फैलता है फाइलेरिया :


जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार झा ने बताया कि फाइलेरिया (हाथीपांव) मरीजों की देखभाल के लिए सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी में रुग्णता प्रबंधन एवं विकलांगता रोकथाम (एमएमडीपी) फाइलेरिया क्लिनिक का शुभारंभ किया जाएगा, जिसके माध्यम से फाइलेरिया से बचाव, उपचार तथा लक्षणों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही एमडीए कार्यक्रम के तहत दवा सेवन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। परजीवी क्यूलैक्स फैंटीगंस मादा मच्छर के काटने से फाइलेरिया बीमारी फैलता है। जब यह मच्छर किसी फाइलेरिया से ग्रस्त व्यक्ति को काटता है, तो वह संक्रमित हो जाता है। फिर यह मच्छर किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काटता है, तो फाइलेरिया के विषाणु रक्त के माध्यम से उसके शरीर में प्रवेश कर उसे भी फाइलेरिया से ग्रसित कर देते हैं। लेकिन ज्यादातर संक्रमण अज्ञात या मौन रहते हैं और लंबे समय बाद इनका पता चल पाता है। इस बीमारी का कारगर इलाज नहीं है। इसकी रोकथाम ही इसका समाधान है।



फाइलेरिया मरीज अपने रोग प्रबंधन के प्रति हो जागरूक :


एसीएमओ डॉ. आर.के. सिंह ने बताया फाइलेरिया के मरीजों को अपने रोग प्रबंधन के प्रति जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने बताया हाथीपांव से ग्रसित मरीज की देखभाल के लिए जिले में मॉरबिडिटी मैनेजमेंट एंड डिस्टेबिलिटी प्रीवेंशन यानि एमएमडीपी किट का वितरण किया जा रहा है। एमएमडीपी किट के वितरण के साथ इसके इस्तेमाल की जानकारी दी गयी है। फ़ाइलेरिया मरीजों की सहूलियत के लिए जिले के सभी प्रखंडो में एमएमडीपी क्लिनिक की स्थापना की जा रही है।



सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक फाइलेरिया क्लिनिक रहेगा कार्यरत :


फाइलेरिया क्लिनिक का उद्घाटन होने से स्थानीय मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने में कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि पहले भी दवा दिया जाता था, लेकिन क्लिनिक नहीं होने से थोड़ी परेशानी होती थी। लेकिन अब यहां के मरीजों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होगी। फाइलेरिया क्लिनिक का संचालन प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। इसमें हाथीपांव के मरीज सलाह, उपचार एवं सफाई को लेकर प्रतिनियुक्त प्रशिक्षित स्टाफ़ नर्स (जीएनएम) से जानकारी ले सकते हैं।


मौके पर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. जी.एम. ठाकुर, चिकित्सक डॉ. भवेश कुमार झा, फाइलेरिया निरीक्षक,  विभास चन्द्र झा, वीबीडीसी राकेश कुमार, लिपिक लक्ष्मीकांत झा, केयर इंडिया के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।