Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023

पूर्व एसीपी के घर भीषण चोरी

 पूर्व एसीपी के घर हुए दस लाख रुपये की चोरी : मामला दर्ज 


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


बीती रात अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने  सेवानिवृत्त दिल्ली पुलिस के पूर्व एसीपी राजकुमार झा एवं उनके भाई श्रवण कुमार झा के 5 घरों में करीब दस लाख के मूल्य के जेवरात की चोरी की है। घटना लखनौर थाना क्षेत्र के कछुवी गांव की है।

विदित हो कि कछुवी गांव के पूर्व आईपीएस अधिकारी दिल्ली पुलिस से रिटायर एसीपी राज कुमार झा और उनके भाई श्रवण कुमार झा के घर में बुधवार की देर रात उनके आवास के पांच कमरों का ताला तोड़ कर चोरी को अंजाम देते हुए लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के जेवर समेत कीमती सामान लेकर चोर चंपत हो गए।



इस बाबत आईपीएस राजकुमार झा के भाई श्रवण कुमार झा ने बताया कि चोरों ने पाँच घरों में ताला एवं कुंडी को काटकर चोरी की है, जिसमें चोरों ने मेरे घर में सोने के 364 ग्राम के कान का झुमका, एक हार, 7 अठन्नी, 70 पीस चांदी का सिक्का, चोरी की है। वही मेरे भाई राजकुमार झा के घर चांदी की थाली एवं कटोरी, चांदी का सिक्का एवं नाक का बुंदा हीरा लगा हुआ चोरी की है। चोरी के बाद हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच की है। चोरी की घटना को लेकर गृहस्वामी श्रवण कुमार झा ने थाना में आवेदन देते हुए शिकायत किया है। लखनौर  थानाध्यक्ष ने बताया अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना की गई है। आवेदन प्राप्त हुआ है।

आवेदन में श्रवण कुमार झा के द्वारा करीब दस लाख के रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी की बात कही गई है। पुलिस आवश्यक जांच में जुट गई है, बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड