Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 19 फ़रवरी 2023

नरार हत्याकांड का खुलासा एसपी ने किया

 नरार हत्याकांड का हुआ उदभेदन, एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी 


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


बीते दिनों मधुबनी जिले के कलुआही थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम-नरार थाना टोल में 17-02-2023 को रितेश मंडल को गोली मारकर छः अपराधकर्मियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी। उक्त कांड के संदर्भ में कलुआही थाना कांड संख्या-33/23, दिनांक-18.02.2023, धारा-302/120(बी)/34 भा.द.वि. एवं 27 शस्त्र अधिनियम अंकित की गयी थी। उक्त कांड के उद्भेदन एवं अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, मधुबनी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। उक्त छापामारी दल को गुप्तचर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त कांड के अपराधकर्मी जयनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम-दुल्लीपटृी में छिपे हुए हैं। छापामारी दल एवं जयनगर थाना के आपसी सहयोग एवं समन्वय से पुनः प्राप्त सूचना के सत्यापन से ज्ञात हुआ कि उक्त अपराधकर्मी ग्राम-दुल्लीपटृी स्थित अपने रिश्तेदार के घर छिपे हुए थे। संयुक्त अभियान के तहत छापामारी करते हुए अभियुक्तों के रिश्तेदार राजीव कुमार मंडल उर्फ राजा, पिता-स्व. फुलेश्वर मंडल, सा.-दुल्लीपटृी, वार्ड नं-4, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी के घर विधिवत  छापामारी करते हुए 02(दो) देशी पिस्तौल, 01(एक) देशी कटृा, 01 (एक) जिन्दा कारतूस तथा 01 (एक) मोबाईल बरामद किया गया। साथ ही राजीव कुमार मंडल उर्फ राजा, पिता-स्व. फुलेश्वर मंडल, सा-दुल्लीपटृी, वार्ड नं0-4, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। गिफ्तार अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि दो मोटरसाईकिल से कुल 06 अपराधकर्मी इनके घर हत्या करने के उपरान्त हत्या करने में प्रयुक्त हथियारों के साथ शरण लेने के लिए आये थे तथा पुलिस छापामारी के ठीक पहले छापामारी की भनक लगते ही हत्या में प्रयुक्त हथियार अभियुक्त राजीव कुमार मंडल उर्फ राजा को सौंपते हुए नेपाल की ओर फरार हो गये। उक्त बरामदगी के मामले में जयनगर थाना कांड संख्या-67/23, दिनांक-18.02.2023, धारा-25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम अंकित किया गया है तथा फरार उक्त छः अपराधकर्मियों के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु आसूचना संकलन कर छापामारी की जा रही है।



इस मामले में दो देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा, एक जिन्दा 8एमएम का गोली, एक एमआई कम्पनी का मोबाईल, एक काला रंग का बैग बरामद हुआ है।

वहीं, राजीव कुमार मंडल उर्फ राजा, पिता-स्व. फुलेश्वर मंडल सा-दुल्लीपटृी, वार्ड नं-4, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी की गिरफ़्तारी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।