Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 13 मार्च 2023

AES/JE की रोकथाम के लिए स्वास्थ्यकर्मियों का प्रशिक्षण

 एईएस/जेई की  रोकथाम के लिए स्वास्थ्यकर्मियों का  प्रशिक्षण


- एमओआईसी एवं मेडिकल ऑफिसर का एक दिवसीय प्रशिक्षण

- गर्मियों के मौसम में बच्चों में चमकी की ज्यादातर रहती है संभावना 


 मधुबनी :13 मार्च


अपर निदेशक  सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के आदेशानुसार जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के हेल्थ ऑफिशियल का सोमवार को जिले के कोविड केयर सेंटर में  एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण  एईएस/जेई की रोकथाम, प्रसार तथा उपचार से संबंधित के लिए प्रशिक्षित किया गया  ताकि गर्मियों के मौसम में एईएस/जेई के मामलों से बच्चों को सुरक्षित किया जा सके।



अप्रैल से जुलाई तक के महीनों में होते हैं  ज्यादातर मामले:


प्रशिक्षण में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार झा  ने बताया कि गर्मियों में बच्चों को ज़्यादा सावधानी बरतनी आवश्यक है, क्योंकि इसी समय में एईएस/चमकी रोग के बढ़ने की  ज्यादा संभावना बनी रहती है। डॉ. झा ने बताया कि अप्रैल से जुलाई तक के महीनों में छह माह से 15 वर्ष तक के बच्चों में चमकी की संभावना ज्यादा होती है। यूनिसेफ के एसएमसी प्रमोद कुमार झा ने बताया कि चमकी के लक्षण मिलते ही बच्चों को तुरंत सरकारी अस्पताल ले आएं, बिल्कुल भी देरी न करें। अस्पताल से दूरी होने पर एम्बुलेंस किराए पर लेकर तुरंत पहुंचे। यात्रा का भाड़ा अस्पताल द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में चमकी के लक्षणों तथा उससे बचाव के तरीके बताए  गए।


चमकी से बचाव के तरीके:


जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार झा  ने बताया कि बच्चे रात में खाली पेट न सोएं। बेवजह धूप में न निकलें।  कच्चे, अधपके एवं कीटनाशकों से युक्त फलों का सेवन न करें। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओआरएस के पाउडर और पारासिटामोल की गोली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया है ताकि जिले में चमकी के प्रभाव को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि चमकी बुखार से बचाव को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। साथ ही मेडिकल टीमों को जन जागरूकता एवं मेडिकल व्यवस्था के साथ तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। बच्चों के माता-पिता अपने शिशु के स्वास्थ्य के प्रति अलर्ट रहें। समय-समय पर देखभाल करते रहें। बच्चों को मौसमी फलों, सूखे मेवों का सेवन करवाएं। उनके हाथों और मुँह की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। छोटे बच्चों को मां का दूध पिलाना बेहद आवश्यक है।  


चमकी बुखार/ एईएस के लक्षण: 


भीडीसीओ राकेश रोशन ने बताया कि- लगातार तेज बुखार रहना, बदन में लगातार ऐंठन होना, दांत पर दांत दबाए रहना, सुस्ती चढ़ना, कमजोरी की वजह से बेहोशी आना, चिउटी काटने पर भी शरीर में कोई गतिविधि या हरकत न होना आदि चमकी के लक्षण हैं ।


चमकी बुखार से बचाव को ये सावधानियां हैं जरूरी: 


- बच्चे को बेवजह धूप में घर से न निकलने दें। 

-  गन्दगी से बचें, कच्चे अधपके व कीटनाशकों से युक्त फलों का सेवन न करें। 

- ओआरएस का घोल, नीम्बू पानी, चीनी लगातार पिलायें।

- रात में भरपेट खाना जरूर खिलाएं।

- बुखार होने पर शरीर को पानी से पोछें।

-  पारासिटामोल की गोली या सिरप दें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।