Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, 1 March 2023

AIRA द्वारा पत्रकार पर हमले की निंदा

 *जिले में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। कलुआही थाना क्षेत्र में एक दैनिक अखबार के पत्रकार के साथ पिस्टल के बल पर लूटपाट।*


01:03:2023


*मधुबनी:* जानकारी के मुताबिक बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी निवासी प्रवीण कुमार ठाकुर एक दैनिक अखबार के बासोपट्टी प्रखंड  संवाददाता हैं जो रविवार की शाम करीब 8 बजे अपने घर से मधुबनी के लिए गाँव से गुजरने वाली कोशी नहर शाखा वाले रास्ते से निकले। रास्ते में राढ़ से नरैला जाने वाली रास्ते के बीच कोशी पुल के पास बने डायवर्सन के बीच एक अपाची (बाईक) पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा आगे से घेर लिया गया। आईरा महापरिवार के सदस्यों ने प्रवीण ठाकुर पर हुए हमले की घोर निंदा की और पुलिस से घटना के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इसको लेकर आईरा जिला अध्यक्ष अजय धारी सिंह ने पुलिस के आला अधिकारियों से मोबाइल पर बात किया। मधुबनी एसपी एवं कलुआही थानाध्यक्ष ने कहा कि मामला को देख रहे हैं, जल्द ही सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लेने का पुलिस ने आश्वासन दिया। साथ ही दैनिक जागरण के पत्रकार सुनील मिश्रा के निधन पर सभी पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया और उनके शोकाकुल आत्मा के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही आगामी 5 मार्च 2023 को होने वाले आईरा स्थापना दिवस राज्य सम्मेलन तिथि की आगे बढ़ाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। राज्य सम्मेलन की आगामी तिथि की घोषणा जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। मौके पर  आईरा जिला अध्यक्ष अजय धारी सिंह, आईरा जिला उपाध्यक्ष मो०करीमुल्लाह सहित ज़िले के कई अन्य पत्रकार मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।