Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 18 March 2023

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मीडिया कार्यशाला आयोजित

 मधुबनी : 18:03:2023


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन के दूसरे दिन शनिवार को नगर भवन में आईसीडीएस की ओर से दहेज, बालविवाह, भ्रूणहत्या जैसे ज्वलन्त मुद्दों पर मीडिया के साथ एक कार्यशाला आयोजित की गई । इस कार्यशाला में विषय प्रवेश वरिष्ठ पत्रकार उदय कुमार झा ने करवाया और मुख्य वक्ता के रूप में प्रो.विनय कुमार दास एवं "सखी" संस्था की सचिव सुमन सिंह के द्वारा महिला उत्पीड़न पर गम्भीर व्याख्यान दिया गया । डीपीओ अपने संबोधन में बोली कि महिला उत्पीड़न रोकने हेतु सरकारी स्तर पर किये जा रहे कामों को लोगों के बीच लाना मीडिया द्वारा ही सम्भव है । अतः मीडिया इस बात पर ध्यान दे कि महिला उत्पीड़न सम्बन्धी तथ्यों को उजागर किया जाए । इससे हम सबको काम करने में मार्गदर्शन मिलेगा । महिला हेल्पलाइन की काउंसिलर वीणा चौधरी द्वारा प्रत्येक महीने में लगभग 25 घरेलू मामलों का निपटारा किया जा रहा है, जो एक सराहनीय कदम है । एक अकेली महिला पूरे जिले पर नज़र रखकर महिलाओं को घर बसाने में सही मार्गदर्शन दे रही , यह कोई आसान काम नहीं । एक दैनिक अखबार के पत्रकार संदीप श्रीवास्तव ने महिलाओं से सम्बंधित कई सवाल किए जिसका समाधान वहाँ किया गया । इस अवसर पर जिला जदयू महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सोनी कुमारी, वरिष्ठ अधिवक्ता रेणु झा, पूनम सिंह, महिला काउंसिलर वीणा चौधरी,श्री सुमन कुमार(स्वास्थ्य विभाग, मधुबनी), श्रीमती संगीता सहाय, श्री तारानन्द ठाकुर, एसएमसी प्रमोद कुमार झा, पत्रकार प्रदीप मण्डल, कार्त्तिक कुमार,पंकज मिश्र, तेजनारायण ब्रह्मर्षि,



सुनीति मिश्र, सरोज झा, प्राची झा, मनोज झा,राधा ठाकुर आदि उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।