Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 19 March 2023

आर.के.कॉलेज में रिटायर्ड शिक्षकों का विदाई समारोह आयोजित

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

19:03:2023



राम कृष्ण महाविद्यालय,मधुबनी में एल. एन.मूटा शिक्षक संघ इकाई द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों का विदाई समारोह आयोजित हुआ। एल.एन.मूटा कालेज इकाई के अध्यक्ष डा.मनोज कुमार साह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रो.रामेश्वर झा,डा.श्री नारायण यादव,डा.विनोद कुमार झा 'आजाद',डा.लव कुश शर्मा,डा. अमरनाथ झा,डा.सैयद अबुल अफ्शाह,डा.श्रुतिधारी सिंह तथा डा.विनोद कुमार झा को सुदीर्घ अवधि तक अध्यापन कार्य करने के बाद सेवानिवृत्ति पर भावभीनी बिदाई दी गयी। मैथिली विभागाध्यक्ष डा.अरविन्द कुमार सिंह झा के भगवती वन्दना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मौके पर महाविद्यालय के अवकाशप्राप्त शिक्षक डा.चन्द्रमोहन झा,डा.मुक्तेश्वर राय,डा.जी.एम.झा, डा.खुशीलाल मण्डल,डा.शशि शेखर झा, डा.बद्दीउर जामा के साथ प्रो.अशोक कुमार,डा.अरविन्द कुमार सिंह झा,डा.नीरज कुमार,डा.बरखा अग्रवाल,डा.हनी दर्शन,सिंपल कुमारी,धीरेन्द्र कुमार राय,डा.मरहूब आलम, सत्येन्द्र कुमार सत्या,डा.श्वेता कुमारी,डा.शिव कुमार यादव, नरेन्द्र कुमार आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये । शिक्षक संघ के सचिव डा.अवधेश कुमार द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में इन्होने कहा कि हमें सेवानिवृत्त शिक्षकों से उनकी अध्यापन शैली से प्रेरित होना चाहिए। प्रो.रामेश्वर झा,डा.श्रुतिधारी सिंह,डा.लव कुश शर्मा तथा डा.बिनोद कुमार झा 'आजाद' ने शिक्षक संघ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालयके कुछ अविस्मरणीय अवसरों को रेखांकित कर अपनी शैक्षणिक गतिविधियों को उद्घाटित किया। प्रमोद कुमार पासवान के  गायन तथा डा.बरखा अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।