Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 19 March 2023

युवा शक्ति ही भारत का भविष्य निर्धारित करेगी : विवेक ठाकुर

 युवा शक्ति ही भारत का भविष्य निर्धारित करेगी - विवेक ठाकुर 



पटना, 19 मार्च, 2023



युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा  नेहरू युवा केंद्र, पटना के संयुक्त तत्वधान में 18 मार्च को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना के सभागार में प्रधानमंत्री जी द्वारा बताए गए पंच प्रण पर आधारित युवा उत्सव-2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, एनआईटी, पटना के निदेशक प्रो. पी के जैन, नेहरू युवा केन्द्र संगठन बिहार के राज्य निदेशक अंशुमान प्रसाद दास, राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य प्रभारी अधिकारी डॉ. हिना रानी, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के सहायक निदेशक आलोक सिंह, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी पवन कुमार सिन्हा, डा कामिनी सिन्हा, कार्यक्रम समन्वयक, एनएसएस, एनआईटी पटना, नेहरू युवा केन्द्र, पटना के जिला युवा अधिकारी पामिर सिंह, नेहरू युवा केंद्र छपरा के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, नमामि गंगे के राज्य परियोजना सहायक पवन कुमार सौरभ आदि ने दीप प्रज्ज्वलित करके विधिवत शुरुआत की। 




एनवाईकेएस, पटना द्वारा आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम का मुख्य विषय पंच प्रण था, जिसके अंतर्गत पांच विभिन्न विधाओं में  जैसे पेंटिंग, कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी एवं संस्कृतिक कार्यक्रम था। इन प्रतियोगिताओं में पटना के युवा प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। 



मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही भारत का भविष्य निर्धारित करेगी। उन्होंने विभिन्न व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से भी युवाओं को प्रोत्साहित कर सभी को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की प्रशंसा भी की।  



कार्यक्रम में विशेषकर सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर उपस्थित प्रतिभागियों ने सभी अतिथियों एवम दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। युवा उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभाग जैसे सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना, एमएसएमई विभाग, केवीआईसी, पटना, विभिन्न उभरते स्टार्ट अप के स्टाल्स पर विभिन्न योजनाओं संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दर्शायी गयी थी, जिसे उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा भी सराहा गया। 



भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम कुमारी कौशिकी, द्वितीय अनीश कुमार व तृतीय शिवम जयसवाल; पेंटिंग में प्रथम करन कुमार शर्मा, द्वितीय इंशा उज़्मा एवं खुशी तथा कविता लेखन में प्रथम दीक्षा त्यागी द्वितीय नृपेंद्र व तृतीय नीरज कुमार वही मोबाइल फोटो ग्राफी में प्रथम स्थान ऋतु प्रिया, द्वितीय स्थान विवेक कुमार झा व तृतीय स्थान नीतीश कुमार वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान मृदंगम आर्ट स्कूल टीम, द्वितीय मगध महिला कॉलेज टीम व तृतीय स्थान एनआईटी, पटना की टीम ने प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केन्द्र पटना के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, विभिन्न युवा मंडल सदस्यगण, एन आई टी पटना के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।



कार्यक्रम एनएसएस, एनआईटी पटना के सहयोग से आयोजित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।