Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 3 मार्च 2023

नरहिया ओपी द्वारा भारी मात्रा में शराब बरामद

 नरहिया ओपी ने 44 कार्टन शराब पकड़ा


रिपोर्ट : उदय कुमार झा



मधुबनी : शुक्रवार को नरहिया ओपी अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि सखुआ गाँव में होली के दौरान बड़ी मात्रा में शराब बेचने के लिए भंडारण किया जा रहा है । ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार झा ने अविलम्ब पुलिस टीम को छापेमारी के लिए भेजा । सखुआ गाँव में उमेश मण्डल के पुआल के ढेर के नीचे शराब छिपाकर रखी गई थी । साथ ही आम के



बगीचे में बिना नम्बर की एक बाइक पर दो बोरियों में भी शराब लदी हुई पाई गई । इस प्रकार कुल 44 कार्टन में शराब बरामद की गई । प्रत्येक कार्टन में 30 बोतल शराब थी । कुल बोतलों की संख्या 1320 और कुल शराब 396 लीटर पकड़ी गई । गृहस्वामी फरार हो गया था । नरहिया ओपी अध्यक्ष ने बताया कि शराब माफियाओं पर पुलिस की नज़र लगातार बनी हुई है । होली के दौरान शराब खपाने की योजना थी जिसे पुलिस ने असफल कर दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड