विधि-व्यवस्था में गड़बड़ी करने वाले किसी कीमत पर नहीं बख्शे जाएंगे : डीएसपी नेहा
रिपोर्ट : चन्दन
बेनीपट्टी की नई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी ने संभाला अपना कार्यभार ।
बेनीपट्टी की नई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी ने अपना कार्यभार संभालते हुए कहा कि विधि-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।
उन्होंने कहा कि अनुमंडल प्रक्षेत्र में विधि-व्यवस्था और शांति बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जहां शराब माफियाओं पर ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत त्वरित कारवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाएगा, वहीं अपराधियों एवं असामाजिक तत्त्वों पर भी पैनी नजर रखी जायेगी।
साथ ही सप्ताह में एक दिन महिलाओं से मिलकर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना भी उनकी कार्यसूची में होगा। बेनीपट्टी एसडीपीओ ने कहा कि बेनीपट्टी में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए व्यापक कार्ययोजना के तहत सघन छापेमारी अभियान को सतत चलाया जाएगा। किसी भी कीमत पर विधि-व्यवस्था और शांति भंग करनेवाले अब बख्शे नहीं जाएंगे।
एसडीपीओ बेनीपट्टी के कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर पुलिस निरीक्षक रणजीत कुमार निराला, बेनीपट्टी थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मियों की भी उपस्थिति थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें