Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, 17 April 2023

हथियार के साथ तीन लोग गिरफ्तार

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

    दिनांक-17.04.2023


दिनांक-16.04.2023 को मधुबनी पुलिस (नरहिया ओ0पी0) के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 03 मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास किये, जिसे घेरकर पुलिस द्वारा तीनों व्यक्तियों को पकड़कर विधिवत तलाशी लेने पर सत्यम कुमार उर्फ अंगद के पास से 01 देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ एवं सत्येन्द्र कुमार यादव उर्फ संदीप यादव के पास से 01 देशी कट्टा बरामद हुआ तथा चोरी का 03 मोटरसाइकिल जब्त किया गया।

बरामदगी-

01. देशी कट्टा- 02

02. जिन्दा कारतूस- 01

03. मोटरसाईकिल- 03


गिरफ्तारी-

01. सत्यम कुमार उर्फ अंगद, पिता-विनोद राय, साकिन-झिटकी, थाना-नरहिया ओ0पी0, जिला-मधुबनी।

02. सत्येन्द्र कुमार यादव उर्फ संदीप यादव, पिता-इशकलाल यादव, साकिन-धबही, थाना-लौकही, जिला-मधुबनी।

03. गौरव कुमार, पिता-मुकेश राय, साकिन-सखुआ, थाना-नरहिया ओ0पी0, जिला-मधुबनी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।