Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday 6 April 2023

ब्रह्मबाबा पूजा के लिए भव्य कलश शोभायात्रा

 ब्रह्मबाबा पूजा को लेकर वाटरवेज चौक, जयनगर से निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी



मधुबनी जिले के जयनगर शहर में श्रीश्री 108 ब्रह्मबाबा पूजा को लेकर ब्रह्मबाबा स्थान वाटरवेज चौक, जयनगर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। पुरुष एवं महिलाओं के हाथों में धार्मिक ध्वज तो कन्या और महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी। इस अवसर पर 551 कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग ली। मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा वाटरवेज चौक,भेलवा चौक,मेन रोड,महावीर चौक,स्टेशनचौक,पटना गद्दी चौक होते हुए जयनगर शहर में स्थित कमलानदी पर पहुंची। यहां से कलश में जलबोझी की गई। वापस पूजा स्थल पहुंचने पर कलश स्थापित किया गया। इस अवसर पर मन्दिर के सदस्यों ने कहा विगत कई वर्षों से यहाँ अष्टयाम का भी आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन सभी के मंगल की कामना,सर्व कल्याण,विश्व में शांति बनी रहे,व्यापार में बढ़ोत्तरी ,विश्व में शांति,मुल्क की तरक्की,आपसी भाई चारा, प्रेम,सद्भाव,विपदाओं से बचाव को लेकर यह धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है । पूजा स्थल को भव्य रूप से सजाया गया जो आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।



इस मौके पर नगर पंचायत जयनगर के उपमुख्य पार्षद माला देवी,बेल्ही दक्षिणी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मोहन मांझी,दीपक वर्मा,राजकुमार पूर्वे,सुबोध सिंह,अरविंद तिवारी,अजय कापर,जितेंद्र वर्मा,सोनू वर्मा,गोपाल पूर्वे,पप्पू पूर्वे,धीरेंद्र झा,सुनील ठाकुर,रंजीत पूर्वे,राजकुमार यादव,संतोष साह,राहुल कुमार सिंह,बिन्दे गुप्ता,गोविंद पूर्वे,योगेंद्र सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।