Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 3 May 2023

कृषिमंत्री ने किया 13.93 करोड़ की नई भूमि संरक्षण परियोजना का शुभारंभ

 कृषि मंत्री ने किया 13.93 करोड़ की नयी भूमि संरक्षण परियोजना का शुभारम्भ

नवचयनित किसान सलाहकारों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

प्रत्येक नवचयनित किसान सलाहकारों को अपने घर एवं गाॅव पर 5-5 पेड़ लगाने का दिया गया निर्देश


धीरज गुप्ता (गया)

 

गया : गया संग्रहालय सभागार में नवचयनित 89 किसान सलाहकारों के लिये आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन  कुमार  सर्वजीत,  मंत्री, कृषि, बिहार के द्वारा किया गया । इसके साथ ही आज ही जलछाजन योजना के तहत फतेहपुर प्रखंड के लिये स्वीकृत 13.93 करोड़ की नयी परियोजना का भी शुभारंभ किया गया । 

किसान सलाहकारों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये  मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा विभिन्न रिक्त पदों को भरे जाने की प्रक्रिया तेज की गयी है। इसके साथ ही किसान सलाहकारों की रिक्तियां को भी भरा जा रहा है। इसी क्रम में आप सभी का चयन किया गया है। चयन में पूर्ण पारदर्शिता बरती गयी है। जिस ईमानदारी एवं पारदर्शिता से आप सभी का चयन किया गया है, उसी पारदर्शिता एवं ईमानदारी से आपको किसानों के लिये कार्य करना है। जलवायु परिवर्तन आज पूरे विश्व के लिये चुनौती बन गया है। सभी किसान सलाहकारों से घरों पर या गाँवों में कम से कम 5-5 पेड़ लगाने का अनुरोध किया ।




फतेहपुर प्रखंड के लिये जलछाजन के तहत स्वीकृत नयी परियोजना का शुभारम्भ करते हुये  मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार गाँवों में जल संरक्षण एवं भूमि संरक्षण के कार्यों को बढ़ावा दे रही है। राज्य योजना के तहत पूरे गया जिले के लिये विभिन्न प्रकार की भूमि संरक्षण योजनाएं स्वीकृत हैं, जिनका कार्यान्वयन जिला स्तर से हो रहा है । परन्तु जलछाजन के तहत स्वीकृत योजनाओं का कार्यान्वयन स्थानीय पंचायत के मुखिया करेंगे। इसके तहत चापाकल, चबूतरा निर्माण, कुआँ  का जीर्णोद्धार, आहर, तालाब, पक्का चेक डैम आदि का कार्य स्थानीय मुखिया करेंगे। इस कार्यक्रम में उपस्थित इन पंचायतों के मुखिया से तीव्रगति से कार्य करने का अनुरोध किया गया । इस जलछाजन की इस नयी परियोजना का कार्यान्वयन नौडिहा झुरांग, जयपुर, कठौतिया केवाल, उतरी लोधवे, डुमरीचट्टी एवं मोहनपुर प्रखंड के अम्बातरी एवं केवला पंचायतों में किया जायेगा। इन पंचायतों में शीघ्र ही जलछाजन सचिवों के चयन हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जायेगा। जलछाजन सचिवों का चयन  मुखिया के माध्यम से किया जायेगा। 

आज के इस कार्यक्रम में विभिन्न फसलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सत्रह किसानों को भी  कृषि मंत्री के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त आत्मा कार्यक्रम के तहत एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्तीर्ण होने वाले व्यक्तियों को भी प्रमाण पत्र वितरित किया गया । इस कार्यक्रम में  सुदामा महतो, जिला कृषि पदाधिकारी, अजय कुमार, उप परियोजना निदेषक, आत्मा, अविनाश कुमार, सहायक निदेशक, भूमि संरक्षण, ललन कुमार सुमन, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, नीमचक बथानी भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।