Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday 4 May 2023

मधुबनी के तीन थानों के नए भवनों का उद्घाटन

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

 दिनांक-04.05.2023    

आज दिनांक-04.05.2023 को माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, पटना के कर कमलो द्वारा विडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा नवनिर्मित 174 पुलिस भवनों का उद्घाटन एवं 150 पुलिस भवनों का शिलान्यास किया गया।

इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मधुबनी जिलान्तर्गत 03 (तीन) थानों में थाना भवन, आवास, बैरक तथा पुलिस लाईन में श्वान दस्ता से लैस भवन का उद्घाटन किया गया, जिसकी विवरणी निम्न प्रकार है:-

क्र0सं0 थाना/प्रतिष्ठान का नाम कार्य का नाम-

01 अनु0जाति/अनु0जनजाति तथा महिला थाना-  मधुबनी जिलान्तर्गत अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति-सह-महिला थाना के साथ आवास एवं बैरक का निर्माण कार्य का उद्घाटन।

02 घोघरडीहा थाना-  मधुबनी जिलान्तर्गत घोघरडीहा थाना में ग्रेड-3 थाना भवन का निर्माण कार्य का उद्घाटन।

03 पुलिस लाईन, मधुबनी- मधुबनी जिलान्तर्गत पुलिस लाईन में 4 श्वान दस्ता से लैश भवन के निर्माण कार्य का उद्घाटन।


मधुबनी जिलान्तर्गत 05 (पाच) थानों में थाना भवन, आउट हाउस, चहारदिवारी एवं पहुंचपथ का शिलान्यास किया गया, जो निम्न प्रकार है:-

क्र0सं0 थाना का नाम कार्य का नाम-

01 पतौना ओ0पी0- मधुबनी जिलान्तर्गत पतौना थाना भवन (जी+2), आउट हाउस का निर्माण कार्य का शिलान्यास।

02 अररिया संग्राम- मधुबनी जिलान्तर्गत अररिया संग्राम थाना भवन (जी+2), आउॅट हाउस का निर्माण कार्य का शिलान्यास।

03 खुटौना थाना- मधुबनी जिलान्तर्गत खुटौना थाना भवन (जी+3), आउॅट हाउस का निर्माण कार्य का शिलान्यास।

04 बासोपटृी थाना- मधुबनी जिलान्तर्गत बासोपटृी थाना भवन (जी+3), आउट हाउस का निर्माण कार्य का शिलान्यास।

05 रहिका थाना- मधुबनी जिलान्तर्गत रहिका थाना भवन (जी+3), चहारदिवारी एवं पहुँचपथ का निर्माण कार्य का शिलान्यास।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।