Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 4 मई 2023

मधुबनी के तीन थानों के नए भवनों का उद्घाटन

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

 दिनांक-04.05.2023    

आज दिनांक-04.05.2023 को माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, पटना के कर कमलो द्वारा विडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा नवनिर्मित 174 पुलिस भवनों का उद्घाटन एवं 150 पुलिस भवनों का शिलान्यास किया गया।

इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मधुबनी जिलान्तर्गत 03 (तीन) थानों में थाना भवन, आवास, बैरक तथा पुलिस लाईन में श्वान दस्ता से लैस भवन का उद्घाटन किया गया, जिसकी विवरणी निम्न प्रकार है:-

क्र0सं0 थाना/प्रतिष्ठान का नाम कार्य का नाम-

01 अनु0जाति/अनु0जनजाति तथा महिला थाना-  मधुबनी जिलान्तर्गत अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति-सह-महिला थाना के साथ आवास एवं बैरक का निर्माण कार्य का उद्घाटन।

02 घोघरडीहा थाना-  मधुबनी जिलान्तर्गत घोघरडीहा थाना में ग्रेड-3 थाना भवन का निर्माण कार्य का उद्घाटन।

03 पुलिस लाईन, मधुबनी- मधुबनी जिलान्तर्गत पुलिस लाईन में 4 श्वान दस्ता से लैश भवन के निर्माण कार्य का उद्घाटन।


मधुबनी जिलान्तर्गत 05 (पाच) थानों में थाना भवन, आउट हाउस, चहारदिवारी एवं पहुंचपथ का शिलान्यास किया गया, जो निम्न प्रकार है:-

क्र0सं0 थाना का नाम कार्य का नाम-

01 पतौना ओ0पी0- मधुबनी जिलान्तर्गत पतौना थाना भवन (जी+2), आउट हाउस का निर्माण कार्य का शिलान्यास।

02 अररिया संग्राम- मधुबनी जिलान्तर्गत अररिया संग्राम थाना भवन (जी+2), आउॅट हाउस का निर्माण कार्य का शिलान्यास।

03 खुटौना थाना- मधुबनी जिलान्तर्गत खुटौना थाना भवन (जी+3), आउॅट हाउस का निर्माण कार्य का शिलान्यास।

04 बासोपटृी थाना- मधुबनी जिलान्तर्गत बासोपटृी थाना भवन (जी+3), आउट हाउस का निर्माण कार्य का शिलान्यास।

05 रहिका थाना- मधुबनी जिलान्तर्गत रहिका थाना भवन (जी+3), चहारदिवारी एवं पहुँचपथ का निर्माण कार्य का शिलान्यास।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।